बनियापुर के हंसराजपुर पंचायत के वार्ड सदस्य को गोली मारकर हत्या, जांच करने पहुंची पुलिस पर पथराव, एक वाहन फूंका, दूसरे वाहन को किया क्षतिग्रस्त
- मुखिया को चुनाव लड़ने की तैयारी में था मृत वार्ड सदस्य
- ग्रामीणों ने चुनावी रंजीश में हत्या की जतायी आशंका
बनियापुर(सारण)। जिले के बनियापुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मंगवार की रात हंसराजपुर पंचायत के हरिहरपुर भुसांव गांव निवासी इदरीस मियां का 30 वर्षीय पुत्र सदाम हुसैन सह वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद बुधवार को आक्रोशित लोगों ने भारी उपद्रव किया गया है। हत्याकांड की जांच करने गई पुलिस पर पथराव करते हुए वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है तथा एक वाहन में आग लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार हंसराजपुर पंचायत के हरिहरपुर भुसांव गांव निवासी सह वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन मुखिया का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। मंगलवार की रात करीब 8 बजे अपने घर निकला, ग्रामीणों से मिलने के बाद देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तब ही सूचना मिली की घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे बाइक पड़ा हुआ है। जिस पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस भी वार्ड सदस्य का खोजबिन शुरू किया। लेकिन बुधवार को अहले सुबह गेहूं के खेत में वार्ड सदस्य का शव बरामद हुआ है। जिसे सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। ग्रामीणों की माने तो आशंका जताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में भी वार्ड सदस्य को गोली मार कर हत्या की गई है। जहां वार्ड सदस्य की लाश मिली है, वहां ग्रामीणों की भीड़ लगी है। आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।
उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़, आग के हवाले किया
वार्ड सदस्य की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव किया और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की, फिर उसमें आग लगा दिया है। इसके बाद दूसरे गाड़ी को निशाना बनाते हुए उसे क्षतिग्रस्त करते हुए पलट दिया है। पुलिस की गाड़ी में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशामक वाहन आती तबतक गाड़ी पुरी तरह जल चूकी थी। ग्रामीणों को आक्रोशित देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा। पथराव में बनियापुर थाने की वाहन के साथ-साथ डीएसपी की वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। डीएसपी की वाहन की शीशे भी चकनाचूर हो गया। इधर, मौके पर जांच के लिये पहुंची डॉग स्कॉयर्ड की वाहन को भी आक्रोशितों ने मौके पर ही पलट कर रख दिया। ग्रामीणों की आक्रोश के सामने पुलिस घण्टो मूकदर्शक बनी रही।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृत वार्ड सदस्य के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगवार की रात वार्ड सदस्य की बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है। वार्ड सदस्य के हत्या के शामिल अपराधियों को गिरफ्ताार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण चुनावी रंजिश प्रतीत हो रहा है। पुलिस कुछ लोगों से पुछताछ कर रही है।
परिजनों का आरोप- पुलिस को सूचना देने पर कार्रवाई करने में बरती लापरवाही
मृतक के परिजनों का कहना है कि रात्रि में बाइक जहां से बरामाद किया गया था उसके इर्द गिर्द पुलिस ने तलाशी नहीं की और परिजनों को भी जाने से रोका गया। बुधवार को दोपहर तक शव घटना स्थल पर ही पड़ा रहा। परिजन वरीय अधिकारी की आने की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि सद्दाम आगामी चुनाव में मुखिया का चुनाव लड़ना चाहता था। जिसकी घोषणा वह एक सप्ताह पूर्व ही किया था। बीती रात वह लोगो से सम्पर्क व वोट मांगने निकला था। घटना के बाद मृतक की माँ वहीदन बीबी सहित परिजनों का रोरो कर बुड़ा हाल बना है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी