नई दिल्ली, (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने खराब फॉर्म से उबरते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 31 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मैक्सवेल इस मैच से पहले पिछले दोनों मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। उनकी इस पारी के दम पर आॅस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 208-4 का स्कोर बनाया। अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने आठ चौके और पांच छक्के लगाए। उनका एक छक्का तो इतना जबरदस्त था कि इससे स्टेडियम के स्टैंड की कुर्सी ही टूट गई।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। कंगारू टीम की यहां शुरूआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड मात्र 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ड का शिकार बन गए। इसके बाद कप्तान आरोन फिंच और जोश फिलिप के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। 89 रनों के स्कोर पर कंगारू टीम ने दूसरा विकेट गंवाया, जब फिलिप 27 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान फिंच ने मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।
फिंच और मैक्सवेल ने मिलकर टीम को तेजी से रन मुहैया कराए। यहां मैक्सवेल ने फिंच के मुकाबले तेजी से रन जोड़े। जहां फिंच ने अपनी 69 रनों की पारी के दौरान 156.82 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, वहीं मैक्सवेल का इस दौरान स्ट्राइक रेट 225.81 का था। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए।
More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन
राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंडर-19 (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का शुभारंभ कला-संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री ने किया