- फरवरी में लगभग 2500 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन
- राजस्व संग्रहण बढ़ोतरी एवं डिफाल्टर उपभोक्ताओं की एक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
एकमा (सारण)। एकमा स्थित विद्युत प्रशाखा कार्यालय में राजस्व संग्रहण बढ़ोतरी एवं डिफाल्टर उपभोक्ताओं की एक समीक्षात्मक बैठक विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यत: इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक साल से विद्युत विपत्र भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन नोटिस जारी करने का निर्देश सभी आरआरएफ को दिया गया। इसके बावजूद भी भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ निलामवाद की कार्रवाई की जाएगी।विद्युत विभाग इन बकायेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। पिछले माह फरवरी में लगभग 2500 डिफाल्टर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है। शेष उपभोक्ता जो इस वित्तीय वर्ष में भुगतान नहीं किए हैं। बिजली विभाग की उनके ऊपर कड़ी नजर है। बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार, सहायक विद्युत अभियंता निलेश कुमार, कनीय अभियंता गौतम कुमार सहित आरआरएफ आदि अन्य शामिल रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी