छपरा (अमित सिंह)। दाउदपुर थाना क्षेत्र में एकमा-ताजपुर मुख्य सड़क पर सरयूपार व चंदउपुर के बीच मंगलवार की देर शाम अज्ञात सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर धान व्यवसायी सहित तीन लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। बताते हैं कि मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर बाजार निवासी व व्यवसायी योगेंद्र साह के पुत्र रंजन साह जनता बाजार से धान की विक्री करके विक्की बाइक से मंगलवार की देर शाम घर लौट रहा था। तभी एकमा-सरयूपार सड़क पर सरयूपार व चंदउपुर गांव के बीच छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रोक लिया। इसके बाद मारपीट कर 13 हजार रुपये की नकदी और मोबाईल छीन लिए। इसके पूर्व इसी स्थल पर मांझी थाना क्षेत्र के ही पश्चिमी इलाके के भलुआ बुजुर्ग गांव निवासी दो युवकों से मंगलवार की शाम में पांच हजि रुपये की लूटपाट की वारदात हुई। लूटपाट के शिकार पीड़ितों ने ताजपुर पहुंच कर वारदात की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। वहीं इस वारदात की जानकारी पाकर रात में ही पुलिस द्वारा वारदात स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की गई। धान व्यसायी सहित अन्य पीड़ितों ने दाउदपुर पुलिस को वारदात की जानकारी दी है।
पहले भी मछली विक्रेता से हुई थी लूटपाट की वारदात:
बताते हैं कि बीते 10 जनवरी की देर शाम भी ताजपुर-एकमा मुख्य सड़क पर चंदऊपुर व सरयूपार गांव के बीच अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने बाइक से घर लौट रहे एक मछली विक्रेता से बाइक, नकदी व मोबाइल लूट ली थी। बताया गया है कि उक्त लूट का शिकार मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी प्रभु साह का पुत्र राजेश साह एकमा बाजार में मछली बेच कर घर लौटने के दौरान हुआ था। देर शाम घर लौटने के दौरान सशस्त्र अज्ञात अपराधियों ने उसे भी जबरन रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर विक्री के रुपये समेत, उसकी बाइक, मोबाइल फोन और बची हुई मछली लूटकर फरार हो गए थे। वहीं लूट के शिकार राजेश ने किसी तरह ताजपुर पहुंच कर परिजनों को सारी आपबीती बताई थी। उसके बाद ताजपुर से गश्त ड्यूटी पर निकली मांझी पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर तत्काल मुआयना किया। हालांकि लूट का वारात स्थल दाउदपुर थाना क्षेत्र में ही था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी