राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रसूलपुर/एकमा (सारण)। गत दो माह पहले सारण जिला युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह मांझी भाग- 2 से जिला परिषद के भावी उम्मीदवार निरंजन सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल द्वारा सारण प्रमंडल के डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक को अलग-अलग आवेदन देकर दाऊदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार चौराहे पर अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से काफी समय से बंद पड़े पुलिस चौकी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आग्रह किया गया है। डीआईजी के आश्वासन के बाद इसके आलोक में सारण एसपी ने तत्वरित पहल करते हुए पुलिस चौकी खोलने का निर्देश भी दिया गया है। बावजूद इसके अभी तक सरयूपार चौराहे पर पुलिस चौकी की व्यवस्था नहीं हो सकी है।
पूर्व में डीआईजी व एसपी को आवेदन पत्र देने जाने वाले शिष्टमंडल में शामिल गोबरही के सरपंच भरत सिंह, पृथ्वी नाथ सिंह उर्फ अलगू सिंह, कृष्णा सिंह, विपिन सिंह, मनोरंजन पाठक, वीरेश सिंह आदि का कहना है पूर्व में सरयूपार चौराहे पर मध्य विद्यालय के समीप दाउदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी संचालित हो रहा था। काफी समय से यहां से पुलिस बल हटा लेने के चलते इस पथ पर लूटपाट की वारदात हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुनः पुलिस चौकी की व्यवस्था हो जाए तो काफी हद तक इस एकमा-ताजपुर सड़क व आसपास के एकमा, मांझी व दाउदपुर थाना क्षेत्र की सीमावर्ती गांवों में अपराध नियंत्रण में सहुलियत हो सकेगी। इसके अभाव में अपराध में हो रही वृद्धि से ग्रामीणों व राहगीरों में शाम होते ही भय व दहशत का माहौल कायम हो जाता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी