कोराेनो लॉकडाउन: छपरा में शुरू हुआ ओपीडी सेवा, डॉक्टरों ने शुरू किया विरोध, जानिए क्यों !
छपरा(सारण)। जिले के सदर अस्पताल में मरीजों की समुचित ईलाज कराने को लेकर ओपीडी सेवा शुरू कर दिया गया है। ओपीडी सेवा शुरू होने के साथ ही चिकित्सकों ने विरोध शुरू कर दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि डॉक्टरों को न हीं पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई किट मिला और न ही उनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई। फिर भी छपरा सदर अस्पता का ओपीडी शुरू हो गया। इससे चिकित्सकों की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। हालांकि पहले दिन मरीजों की संख्या काफी कम रही, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लागू लॉक डाउन के दौरान शुरू की गई ओपीडी को लेकर सरकारी डॉक्टरों की संस्था भाषा ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। भाषा के जिला सचिव डॉ. केएम दुबे ने बताया कि सरकार को ओपीडी शुरू करने के पूर्व मरीजों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके साथ ही ओपीडी सेवा में लगे तमाम कर्मचारियों को पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर जैसी तमाम सुविधाएं देनी चाहिए। कोरोना बंदी के 24 दिन बाद सदर अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हालांकि डाॅक्टरों में नाराजगी देखी जा रही है।
सिविल सर्जन बोले-
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन माधवेश्वर झा ने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए ओपीडी के गेट पर स्क्रीनिंग काउंटर भी खोला गया है। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग के बाद ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव