नीरज शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के बीआरसी परिसर में छात्रों के विशेष नामांकन अभियान को लेकर सभी प्रधानाध्यपक की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बिश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने किया। बैठक में अनामांकित छात्रों को प्रवेशोत्सव बिशेष नामांकित अभियान के साथ शुरू करने का निर्देश दिया। कोरोना महामारी के दौरान छात्रों का बिद्यालय में नामांकन नही होने से हजारो छात्र बिद्यालय से बाहर है। एक भी बच्चा नामांकन से छूटे नही इसके लिए हर शिक्षक, टोला सेवक, विकास मित्र, शिक्षा समिति, जन प्रतिनिधियो को इस अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिया गया है। शिक्षा पदाधिकारी बिश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने बताया कि नामांकन अभियान आठ फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा,आठ को प्रभात फेरी कर क्षेत्र के प्रचार प्रसार करनी है, नौ को शिक्षा समिति के साथ बैठक कर अभियान की सफलता पर चर्चा करने की बात कही। उक्त बैठक में शिक्षक नेता नरेंद्र शर्मा, शम्भूनाथ प्रसाद, प्रभात कुमार सिंह, अनिल सिंह, बिपिन सिंह, संजय सिंह, अनन्तदेव हरिवंश, नाजिर आलम, रानी कुमारी, समन्वयक तारकेश्वर सिंह, अरुण मांझी, संतोष शर्मा आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा