- विजेता टीम के कप्तान गोलू सिंह को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। अरना उतर टोला के ग्रामीण खेल मैदान पर अरना क्लब के द्वारा आयोजित शार्ट क्रिकेट बाउंड्री के फाइनल मैच में सारण और सिवान के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जितने के बाद सिवान के टीम ने सारण को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सारण की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट गवांकर 112 रन बनाई। जिसका पीछा करते हुए सिवान के टीम ने आठ विकेट गवांकर मात्र 82 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के अजित कुमार को वही मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार बब्लू कुमार को दिया गया। मुख्य अतिथि सन्तोष सिंह “शिक्षक के द्वारा विधिवत फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया गया। टॉस का सिक्का सन्तोष सिंह “शिक्षक” के द्वारा उछाला गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज जिस तरह से खेल के प्रति बच्चों का रुचि बढ़ रहा है काफी सराहनीय है। हम सभी के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। खेल शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से उन्होंने यह अपील की की बच्चे खेल को खेल भावना से खेले और आपसी भाईचारा बनाते हुए खेल नियमों के अनुसार खेल खेले। खेल समापन के बाद पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता टीम के कप्तान गोलू कुमार सिंह को ट्राफी और मेडल देकर मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर आयोजनकर्ता सोनू सिंह, भोला सिंह, अनिल साह, मुकेश पाण्डेय “शिक्षक”, राकेश कुमार, मोहन सिंह, छोटू सिंह आदि लोग थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा