पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 और एस एच-73 पर लगातार चौबीस घंटे ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना पुलिस के सहयोग से एमभीआई सारण ने ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी कर गुरूवार की शाम 10 ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक को जब्त किया है। कार्रवाई की जानकारी थानाध्यक्ष कार्यालय में देते हुए एमभीआई सारण संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,दारोगा अंजनी कुमार पाठक, जमादार अजय कुमार सिंह और भारी संख्या में दल बल के साथ एस एच-90 पर बंगरा पेट्रोल पंप के पास बालू की 10 ट्रक ओवरलोड को पकड़ा गया है। मामले में थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी जप्त ट्रक पर साढ़े दस लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। सभी जप्त ट्रक को मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। जैसें ही एस एच-90 पर अधिकारियों ने कारवाई शुरू की ओवरलोड ट्रक और उनके लाइनरो में हड़कंप मच गया। कारवाई देख बालू लदे ओवरलोड ट्रक भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा