कोरोना अपडेट: बिहार में मिले 2 नए पॉजिटिव केस, कोरोना मरीज की जिलावार देंखे स्थिति
- अब तक 85 हुई कोरोना मरीजों की कुल संख्या
पटना। बिहार में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर लागू किये गये लाॅकडाउन में भी मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में दो और कोरोना मरीज में पॉजिटिव पाए गए है। जहां नालंदा में 17 वर्षीय मरीज में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वहीं बेगूसराय का एक 42 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में अब तक 85 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार पटना में शुक्रवार को कोरोना के पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। इस मौत के साथ ही बिहार में कोरोना वायर से मरने वाले मरीजों की संख्या 2 हो गई है। वैशाली के 35 वर्षीय कोरोना पीड़ित की पटना के एम्स में मौत हो गई। राज्य में पहली मौत भी पटना एम्स में ही हुई थी जो मुंगेर का रहने वाला था।
बिहार में कोरोना वायरस की जिलावार स्थिति देखें एक नजर में
सीवान- 29
मुंगेर- 17
बेगूसराय- 9
नालंदा- 7
पटना-6
गया-5
नवादा-3
गोपालगंज- 3
बक्सर- 2
सारण- 1
लखीसराय- 1
भागलपुर- 1
वैशाली- 1
देश में कोरोना वायरस से 13,835 लोग संक्रमित, मृतकों की संख्या 452 पहुंची
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गुरुवार शाम से 32 लोगों की मौत होने के साथ अब तक कुल 452 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि संक्रमण के 1,076 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को यह आंकड़ा बढ़ कर 13,835 पहुंच गया। मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के 11,616 मरीज इलाजरत हैं जबकि 1,766 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल