कोराेना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चलाये जा रहे राहत कार्यो का सीएम ने लिया जाएजा, दिये कई निर्देश
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर चलाये जा रहे राहत कार्याे का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू, डीआईजी विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय से समीक्षा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार से जो भी निर्देश प्राप्त हुए हैं, सारण जिला में उसका पूरी तरह से अनुपालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला के 87993 प्रवासियों से प्राप्त ऑन लाईन आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिनके खाते में बिहार कोरोना सहायता की एक हजार रूपया की राशि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भेजी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि कुल 243 सेम्पल जाँच के लिए भेजा था, जिसमें 237 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। अब जिला में कोई व्यक्ति कोरोना पॅजीटिव नहीं है।
सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू
जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य मरीजों के इलाज करने का भी निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू करा दी गयी है। जिले में कुल 36 एम्बुलेंस कार्यारत हैं।कहा कि अभी तक कुल 16 हजार 650 लोगों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया है। सिवान जिला के सीमावर्ती सभी पाँचाें प्रखण्डों एवं इसुआपुर प्रखण्ड में डोर टू डोर सर्वे का कार्य चल रहा है। इसके लिए 421 टीम इसके बनायी गयी है।
विदेश से आये 341 व्यक्तियों के गांवों कराया जा रहा सर्वे, 802 टीम कर रही है कार्य
जिलाधिकारी ने बताया कि विदेश यात्रा से आये 341 व्याक्तियों के गाँवाें में भी सर्वे कराया जा रहा है। जिसके लिए 431 टीम बनायी गयी है। इस प्रकार जिला में कुल 802 सर्वे टीम कार्यरत है। अभी तक कुल 35744 घरों के 2 लाख 9 हजार 364 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया है। जिनमें 42 मामले एन्फ्लूएन्जा के पाये गये हैं।
प्रर्याप्त् मात्रा में उपलब्ध है मास्क, सेनेटाईजर व पीपीई कीट
जिलाधिकारी ने कहा कि दवा एवं किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 3762 थ्री प्लाई मास्क, 1905 एन-95 मास्क, 522 सेनेटाईजर, 1000 पीपीइकिट, 7 वेन्टीलेटर तथा 300 यूनिवर्सल प्रोटेक्षन किट उपलब्ध है।
लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले 57 लोगों पर किया गया एफआईआर
जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। कुल 57 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा 35 लाख रूपया जुर्माना वसूल किया गया है। सारण जिला के सीमा पर चेक पोस्ट बनाये गये है जहां सघन तालाशी ली जा रही है।
28 हजार रिजेक्ट राशन कार्ड को दी गइ स्वीकृत
जिलाधिकारी ने कहा कि रिजेक्टेड राशन कार्ड की जाँच करायी गयी है, उसमें 28 हजार को पूनः स्वीकृति प्रदान की गयी है। जीविका दीदी के माध्यम से गैर राषन कार्ड धारी जरूरतमंद परिवारांे का भी सर्वे कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद शुरू किये जाने वाले कार्यों को चिन्हित कर लिया गया है। मनरेगा के तहत तीन हजार योजनाओं को चिन्हित किया गया है। जिस पर अविलम्ब कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा