छपरा: पानापुर में आँगनबाड़ी केंद्रों पर सुखा राशन टीएचआर का हुआ वितरण
- सोशल डिसटेन्स का रखा जा रहा है पूरा पूरा ख्याल
- एक दिन में नहीं, बल्कि कई चरणों में करना है टीएचआर वितरण
पानापुर( सारण)। प्रखंड बाल विकास परियोजना अन्तर्गत सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर का वितरण किया गया। विभागीय निर्देशानुसार लाकडाउन के मद्देनजर केन्द्र पर भीड़ इक्कठा नहीं करना है तथा सोसल डिसटेन्स का पालन करते हुए पाँच से सात लोगों को हीं एक दिन में टीएचआर का वितरण किया जाना है। इस प्रकार गर्भवती, प्रसूति तथा तीन वर्ष के उम्र के बच्चों को टीएचआर वितरण करने के पश्चात स्कूल पूर्व बच्चों को भी गर्म भोजन के बदले सूखा राशन का वितरण करना है। महिला पर्यवेक्षिका शिला कुमारी ने विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा अपने उपस्थिति में सोशल डिसटेन्स मेन्टेन कर टीएचआर वितरण कराया। सेविकाओं को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में भीड़ इक्कठा नहीं करना है। भोरहाॅ पंचायत के केंद्र संख्या 85, 87, 88, 89, 90, 91 सहित सभी पंचायतों में टीएचआर का वितरण किया गया। जिन सेविकाओं द्वारा राशि का उठाव नहीं हुआ है उन्हें राशि उठाव कर बारी बारी से लाभूको को बुलाकर टीएचआर वितरण करने का निर्देश दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा