राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा पंचायत स्थित राणा प्रताप उच्च +2 विद्यालय रामपुर कला में बिहार शिक्षा परियोजना सारण के तत्वाधान में संकुल स्तरीय दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभरंभ किया गया। जहां विद्यालय के उन्नयन केंद्र के सभाकक्ष में राणा प्रताप उच्च +2 विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदेश्वर राय तथा संकुल संसाधन केंद्र खैरा के संचालक कृष्णकांत दास, प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव व शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि मध्य विद्यालय के खोदाईबाग, मध्य विद्यालय खैरा ,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भदरिया नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बलुआपर , के प्रधानाध्यापक विद्यालय शिक्षा समिति के 6 सदस्य ने आज की बैठक सह प्रशिक्षण में भाग लिया। वहीं सभी प्रतिभागियों का दूसरे दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया की बिहार शिक्षा परियोजना ने पहली बार वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण में उपस्थित सभी को कर्तव्य दायित्व गठन को बारीकियों से समझाया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी ने विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों से अपील किया कि विद्यालय शिक्षा समिति अपने- अपने संकुल क्षेत्रों का भ्रमण कर 08 मार्च से 20 मार्च तक प्रवेशउत्सव अभियान चलाये। मौके पर सतीश कुमार सिंह, बीआर पी राजेश कुमार सिंह, समन्वयक विजयेंद्र कुमार विजय, अर्जुन कुमार सिंह, विकास कुमार, इंदु कुमारी, रेनू पीटर, उपेंद्र यादव, विनोद शुक्ला, विरेश कुमार, एवं विद्यालय सम्मानित अध्यक्ष सचिव उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा