मांझी में ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक ने दर्जनों लोगों खाते से की अवैध निकासी, डीएम से की शिकायत
मांझी(सारण)। कोहड़ा उतर ग्रामीण बैंक से लिंकेज दुधैला सीएसपी से दो दर्जन से अधिक खाता-धारियों के खाते से करीब लाखो रूपये की फर्जी निकासी कर लेने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर शनिवार को खाता-धारियों ने आक्रोश व्यक्त किया। वहीं इसकी शिकायत लोगों ने कोहड़ा शाखा सहित बैंक के मंडल प्रबंधक, सारण डीएम से भी की है। जिनके खाते से गबन की बात वे ज्यादातर मजदूर वर्ग की महिलाएं हैं। बैंक से जुडी एक खाताधारी ऐसी भी है जिसका निर्मला देवी है। हैंड राइटिंग में निर्गत खाता उसके नाम से है। गबन का शक होने पर जब कोहड़ा ब्रांच में उसे प्रिंट कराया गया तो सपना गिरि के नाम से मिला। वहीं दुधैला गांव की खाताधारी ममता देवी ने बताया कि उसके खाते में एलआईसी का 50 हजार रूपये मिला था। जब बाद में निकासी करने गई तो 40 हजार रूपये गायब थे। वहीं हरेन्द्र राय ने 12 हजार, पंचा राम ने 12 हजार, सुनैना कुंवर ने 4 हजार, निर्मला देवी ने 6500, लाल मुन्नी देवी ने 8 हजार, ज्ञानती देवी ने 900, सुनैना देवी ने 1000, मंजू देवी ने 700 जबकि रमावती देवी, देवंती देवी, लाल मुन्नी देवी, रेखा देवी, सुगांती देवी, सांवरिया देवी, भागमनी देवी, देवनाथ राय, कुसुम कुमारी, सुंदरी कुमारी, गोविन्द कुमार आदि ने बचत खातों से 500- 500 रूपये अवैध रूप से निकाल लेने का आरोप लगाया है। वहीं सीएसपी संचालक विकेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा कोई गड़बड़ी नही की गई है। सब फंसाने की साजिश की जा रही है। इसके पूर्व बैंक के मंडल प्रबंधक व डीएम के निर्देश पर एलडीएम के साथ एक शिकायत की जाँच करने पहुंचे आरएम सुनील कुमार ने बताया जिसकी जांच की गई है उसका खाता एसबीआई में है। जिसमें से रूपये की निकासी फिनो एप से की गई है। जो हमारे अधीन नही है। शेष अन्य लोगों की भी अगर लिखित शिकायत मिलती है तो पुनः जाँच की जाएगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण