जंगली सूअर ने युवक को मारकर किया घायल
मशरक(सारण)। प्रखंड के पूर्वी पंचायत के पूरब टोला मस्जिद के पास शनिवार की सुबह बथान के बाहर खड़े व्यक्ति को जंगली सूअर ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायलावस्था में परिजनों द्वारा इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी पहचान पूरब टोला निवासी सुलेमान साईं के चालीस वर्षीय पुत्र ईद महम्मद के रूप में हुई। मामले में घायल के परिजनों ने बताया कि वह सुबह घर से उठकर थोड़ी दूरी पर बनें बथान पर गया और थोड़ी देर बाद ही चिल्लाने की आवाज आने पर सभी दौड़कर गये तो देखा जंगली सूअर ने उसके उपर हमला किया है । स्थानीय लोगों की सहयोग से हल्ला मचाने पर वह बगल के घने झाड़ियों में भाग गया। वही पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि घायल को बहुत ही बुरी तरह से घायल किया है जिसका इलाज चल रहा है। आसपास के लोगों में जंगली सूअर के आतंक चरम पर रहने से सभी लोगों में भय व्याप्त है ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी