- पीपीआर रोग टीकाकरण अभियान का मुखिया ने फीता काटकर किया शुभारंभ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखण्ड भागवतपुर पंचायत के नेवारी गांव में शुक्रवार को 150 से अधिक भेड़-बकरियों को पीपीआर रोग नियंत्रण को लेकर टिका लगाया गया। इसके पूर्व स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव ने फीता काटकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। रेफरल अस्पताल तरैया के पशु चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा चार माह से ऊपर के भेड़-बकरियों को पीपीआर का निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है। टिका लगने के बाद तीन साल तक पशु इस बीमारी से सुरक्षित रहेंगें। इस रोग के नियंत्रण के लिए विभाग द्वारा 05 मार्च से 19 मार्च तक निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर बिपुल कुमार, निजी गर्भधानकर्ता अजय कुमार सिंह, निजी टिकाकर्मी हरेंद्र सिंह, सुभाष कुमार यादव, श्याम बहादुर राय, जगमोहन सिंह, रोहित सिंह, लालबाबू राम, जगदीश शर्मा, रामायोध्या शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव