- चुनाव आयोग ने पत्र जारी कर व्यय विवरणी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखण्ड के सभी तरहों पंचायतों में विगत वर्ष 2016 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर अपना नामांकन कराये सभी अभ्यर्थियों को व्यय विवरणी उपलब्ध कराने का तरैया बीडीओ ने निर्देश जारी किया है। जानकारी देते हुए तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में प्रखण्ड के सभी पंचायतों के वैसे अभ्यर्थियों जो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2016 में अपना नामांकन कराया था तथा किसी कारणवश उस समय व्यय सम्बंधित विवरण कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराये थे। उन सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के अंदर अपना व्यय विवरणी सम्बंधित प्रपत्र को भरकर कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि उनके व्यय सम्बंधित विवरणी को आयोग को भेजा जा सकें जिसे आयोग अपने वेबसाइट पर अपलोड कर सकें। आपको बता दें कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की विधिवत घोषणा तो अभी नहीं कि है। लेकिन चुनाव तैयारियों से सम्बंधित विधिवत दिशा निर्देश व कार्यक्रम जिला प्रशासन को भेज दिया है। जिसे लेकर पदाधिकारी चुनाव सम्बन्धी कार्य में लगे हुए हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव