- मुखिया व सरपंच सहित ग्रामीणों ने भी जताई नाराजगी
- पंचायत समिति की 15वीं वित्त की 25-25 लाख की राशि से दो प्राचीन पोखरों का होना है सौंदर्यीकरण कार्य
रसूलपुर/एकमा (सारण)। पंचायत समिति की 15वीं वित्त की राशि से एकमा प्रखंड के दो प्राचीन जलाशयों के जल जीवन हरियाली मिशन से क्रियान्वयन के लिए सौंदर्यीकरण कराने का कार्य शुरु नहीं होने का मामला अब विधानसभा में पहुंच गया है। वहीं एकमा विधायक श्रीकांत यादव द्वारा बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान तारांकित प्रश्न उठाते हुए संबंधित मंत्री से अपने प्रश्न के द्वारा जवाब मांगा गया है। विधायक श्री यादव ने अपने प्रश्न में कहा है कि एकमा प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के रीठ गांव के बाहर स्थित भंडारी बाबा के पोखरा और परसा पूर्वी पंचायत के तिलकार गांव स्थित राजा रानी के पोखरा का सौंदर्यीकरण कार्य की अबतक शुरुआत नहीं होने का मामला उठाया है। उन्होंने पंचायती राज मंत्री से पूछा है कि आखिर अबतक दोनों पोखरों का सौंदर्यीकरण कार्य शुरु क्यों नहीं हुआ है? और कब तक होगा। उधर एकमा बीडीओ डॉ कुन्दन का कहना है कि परसा पूर्वी व हुस्सेपुर पंचायत में एक-एक पोखरे के सौंदर्यीकरण हेतु संबंधित अभिकर्ताओं द्वारा 11-11 लाख की अग्रिम राशि की निकासी की गई है। लेकिन पोखरों में पानी अधिक भरा होने के चलते सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है। लेकिन इसे शीघ्र पूरा कराया जाएगा। इससे संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं। उधर विधानसभा में प्रश्न उठाए जाने के बाद परसा पूर्वी पंचायत के मुखिया अशोक राय, सरपंच दीपक प्रसाद सहित मो. हनीफ, अवधेश साह, त्रिभुवन सिंह, शंकर राय, असलम मियां, पुलिस राय, शशिकांत मिश्रा, मनोज मिश्रा, रंजीत साह, राजेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, श्रीराम सिंह आदि आम लोगों ने पोखरा के समीप पहुंच कर नाराजगी जताई है। गुरुवार को ही हुस्सेपुर पंचायत के रीठ स्थित भंडारी बाबा के पोखरा परिसर में मुखिया प्रतिनिधि डॉ. परशुराम शर्मा, भंडारी बाबा मंदिर के पुजारी सकलदेव पांंडेय, वीरेन्द्र महतो, धर्मनाथ साह, सोनू साह, जवाहर महतो, तपेश्वर पांंडेय, धर्मेंद्र पांंडेय, जगदीश विद्यार्थी आदि लोगों द्वारा उक्त पोखरा परिसर व आसपास एकत्र होकर नाराजगी व हाथ खड़े करके विरोध प्रदर्शन किया गया।
आरोप है कि संबंधित अभिकर्ताओं सह पंचायत सचिवों द्वारा लगभग 40 प्रतिशत अग्रिम राशि की निकासी की गई है। बावजूद इसके अभी दोनों जलाशयों का सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत तक नहीं की गई है। इससे क्षेत्र की जनता सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में भंडारी बाबा के पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य के अभिकर्ता सह पंचायत सचिव चंदेश्वर मांझी व परसा पूर्वी पंचायत के तिलकार गांव स्थित राजा-रानी पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य के अभिकर्ता सह पंचायत सचिव श्रीराम यादव ने बताया कि विधानसभा सभा चुनाव के पहले दो बार में दोनों कार्यों हेतु अग्रिम राशि के रुप में 11-11 लाख रुपये की निकासी बैंक के माध्यम से की गई है। बताया गया है कि दोनों पंचायतों में स्थित एक-एक जलाशयों का सौंदर्यीकरण कार्य पंचायत समिति को मिली 15वीं वित्त की क्रमशः 25-25 लाख रुपये की राशि से कराये जाने की योजना की स्वीकृति मिली है। क्षेत्रीय ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि अगर एकमा विधायक श्री कांत यादव द्वारा इस मामले को विधानसभा के अंदर उठाया नहीं जाता तो शायद इस सरकारी धनराशि की शायद बंदरबांट हो जाती।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा