विधुत एसडीओ ने कर्मियों के वितरण किया राहत सामग्री
बनियापुर(सारण)। लॉक डाउन जैसी विषम परिस्थिति में भी निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति को लेकर सभी कर्मी ततपरता के साथ जुटे है। जिसमे मानवबल का कार्य काफी सराहनीय है। उक्त बातें एसडीओ चंदन सिन्हा ने कोल्लूआ स्थित पवार सब स्टेशन परिसर में मानवबल के बीच राशन का वितरण करते हुए कही।वितरण के लिये बनाये गए पॉकेट में चावल, दाल, सोयाबीन, तेल, नमक सहित कई अन्य आवश्यक सामग्री को संतुलित मात्रा में पैकिंग की गई थी। जिसको प्राप्त कर मानवबल काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान श्री सिन्हा ने कहा की रात-दिन एक कर मानव बल, बटन पट चालक, रात्रि प्रहरी अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बगैर नियमित विधुत आपूर्ति को लेकर अपने कर्तब्य पथ पर अडिग है, जो काबिले तारीफ है। ऐसे में कोविड -19 महामारी को देखते हुए एनबीपीडीसीएल की ओर से सभी कर्मियों को सम्मानित करते हुए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर बनियापुर जेई पवन कुमार, लहलादपुर जेई राजा कुमार, नगरा जेई अब्दुला जी, मानव बल अरुण कुमार, राजकिशोर सिंह, शैलेश कुमार, दीपक कुमार, बीरबहादुर, प्रमोद कुमार सहित डेढ़ दर्जन से अधिक विधुत कर्मी उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण