- घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के दो व्यक्ति को बाजार जाने के दौरान इनायतपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप शुक्रवार के देर शाम पहले से घात लगाकर बैठे उसी के गांव के युवको ने लाठी-डंटे से हमला कर पीट-पीट कर एक व्यक्ति को अधमरा कर दिया। जबकि दूसरा गभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की शोर गुल के बाद लोगों ने पहुँच कर घायलों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। जहाँ परिजन पहुंच कर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक की हालात गंभीर देख पटना रेफर कर दिया। जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बेलदारी गांव निवासी रामेश्वर राय के 40 वर्षीय पुत्र कौशल राय व पशुराम राय दोनों शाम को कोहड़ा बाजार सब्जी लाने के लिए घर से जा रहे थे। तभी उसी गांव के दो युवकों ने इनायतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही वहाँ दोनों पहुंचे तभी लाठी से प्रहार कर लहूलुहान कर फरार हो गये।घटना का कारण किसी कहा-सुनी का विवाद बताया जाता है।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से आहत पिता रामेश्वर राय तो दूसरी तरफ पत्नी सविता देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना है। वहीं पुत्री ज्योति, पुत्र अमन व विशाल के आँख से आँसू सूखने का नाम नहीं ले है। मालूम हो कि रामेश्वर राय के दो पुत्रों में कौशल छोटा पुत्र था। जो घर का देखभाल करते था। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर एकमा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, मुखिया बच्चा राम, समाजसेवी रघुवंश सिंह उर्फ फूल सिंह, उप प्रमुख राकेश राय आदि लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बढ़ाया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा