राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ लदी चार चक्का कार रोनाल्ड क्वीड को चार युवकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एस एच-90 पर अवैध शराब की खेप आने वाली है उसी को लेकर जमादार अजय कुमार सिंह के साथ हाईवे पर गहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें सपही गांव के पास लाल रंग की चार चक्का वाहन को जांच के लिए रोका गया तों युवक जांच से आना कानी करने लगें जिस पर पुलिस बल की मदद से जांच-पड़ताल की गई तो चार चक्का के डिक्की में अवैध शराब बरामद किया गया। जप्त शराब में 13 कार्टून अग्रेजी शराब हैं जिसमें 180 एमएल का फ्रूटी पैक 624 पीस हैं जो 110 लीटर के करीब है।कार में सवार चारों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान चारों की पहचान अलग-अलग थानों के निवासी के रूप में हुई।जिसमे मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा चौहान टोला गांव निवासी आतिस कुमार सिंह पिता-अरूण सिंह, सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया पोखर गांव निवासी विशाल कुमार शर्मा पिता-स्व अमित शर्मा व अकुर सिंह पिता-मनोज सिंह और तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा गांव निवासी सोनू तिवारी पिता-विशेश्वर तिवारी के रूप में हुई।वही जप्त चार चक्का वाहन बीआर-29ए एम 9990 हैं। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चारों गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया। और मामले में जांच-पड़ताल कर रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा