कोईलवर (भोजपुर)। थाना क्षेत्र के आरा-पटना मुख्य मार्ग पर बने अबदुल बारी पुल सड़क मार्ग से गुजर रहे एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्ढा के कारण सड़क मार्ग पर गिरने से गंभीर घायल हो गया और सर फट गया।स्थानीय लोग घायल बाइक सवार को इलाज के लिए कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए।घायल बाइक सवार कटकैरा गांव के योगेंद्र वर्मा के पुत्र रामबाबू वर्मा बताया जाता है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन