जगदीशपुर (भोजपुर): राष्ट्रीय युवा छात्र शक्ति संघ संगठन के कार्यालय का उद्घाटन डीएम रोड मिश्रा टोली में हुआ।जिसका उद्घाटन एनडीए प्रत्याशी सुषुमलता कुशवाहा ने किया। विशिष्ट अतिथि नगर के पूर्व पार्षद अर्जुन प्रसाद,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी और बीजेपी महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संध्या सिंह थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रितिक रोशन और संचालन मिथिलेश कुमार राजू कुमार के द्वारा किया गया।इस अवसर पर सुषुमलता कुशवाहा ने कहा कि संगठन को आनेवाले समय मे और मजबूत किया जाए ताकि सरकार की जो विभिन्न योजनाएं है आपलोगो के माध्यम से सभी छात्रों को उसका लाभ दिलवा पाए हमलोग।उन्होंने लाइब्रेरी बनाने की भी बात कही ताकि उससे आस पास के पढ़ने वाले छात्रों को इसका लाभ मिल सके।लाइब्रेरी बनाने के लिए सुषुमलता कुशवाहा ने कहा कि जो भी सहयोग होगा मैं उसके लिए पूरी तरह तैयार हूँ।उन्होंने कहा कि किसी भी देश की रीढ़ छात्र और युवा होते हैं।इसलिए जब युवा मजबूत होंगे तब देश मजबूत होगा।साथ ही उन्होंने संगठन के युवाओं को संगठन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए शुभकामनाएं दी।वही संगठन के अध्यक्ष ऋतिक रौशन ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा युवा के साथ कदम मे कदम मिलाकर चलेगा। मौके पर अनिल,चंदन,अभिषेक कुमार, राजू केशरी,धीरज कुमार, अरमान अली,अविनाश सिंह, अभय, रितेश, अभिषेक,प्रवीण मिश्रा रामविलास पांडे,धीरज कुमार, स्वराज मानी, मोहित मिश्रा, रंजन, प्रियांशु सिंह सहित कई सदस्य शामिल थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन