सहार (भोजपुर): सहार थाना क्षेत्र के करबासीन गांव में भगवान शिव की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को जल भरी यात्रा निकाली गई।जल भरी यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।गाजे बाजे व घोड़े हाथियों के साथ निकाली गई जल भरी यात्रा में क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।जलभरी यात्रा में शामिल श्रद्धालुगन करबासीन काली मंदिर स्थित यज्ञ स्थल से अपने माथे पर कलश लेकर जगदीश बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए खैरा चौक पहुंचे।पुन: छोटी करबासीन स्थित सोन नदी घाट से सोन के जल से कलश को भरने के बाद पुन: यज्ञ स्थल आकर कलश को स्थापित किया।मां काली मंदिर करबासीन वाली के परिसर में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान से यज्ञ स्थल का वातावरण आध्यात्मिकता से ओतप्रोत हो गया।इस अवसर पर अयोध्या के साधु संतों द्वारा अखंड हरी कीर्तन का आयोजन भी किया गया।यज्ञ समिति के मुख्य शिव मुनी राय,हरिवंश राय ने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतिम दिन 11 मार्च को मूर्ति स्थापना व भंडारा का आयोजन किया जाएगा।भगवान शिव की नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर हो रही पांच दिवसीय महायज्ञ में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।जिसमें मुख्य रुप से पूर्व जिला परिषद मीना कुमारी भाजपा नेता घनश्याम राय,पेरहाप पंचायत मुखिया सतीश शर्मा,विमल मौवार,महेंद्र प्रसाद,अविनाश राय, बृजेश राय,रवि रंजन कुमार,दीपक कुमार समेत अन्य शामिल थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन