कोईलवर (भोजपुर): थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव सड़क मार्ग पर बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने दो बाइक सवार युवक को रौंद दिया।जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए कोईलवर के पीएचसी लाया गया।बताया जाता है कि दोनों जख्मी युवक सिवान जिले के बबलू कुमार पिता नागेश्वर सिंह और साधु साह पिता ठाकुर साह है।मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार युवक माल लदी गाड़ी की खोज करने के लिए कोईलवर तक बाइक से आए थे।जख्मी युवक ने बताया कि हम लोगों की गाड़ी एक गुम हो गई थी जिस पर माल लोड है।गाड़ी का पता नहीं चल पा रहा है, हम लोग उसी को खोजने के लिए कोईलवर तक पहुंचे हैं।लेकिन इसी बीच आरा छपरा फोर लेन के चैनपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने मेरे गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दिया।इस घटना में बाइक रोड पर ही पड़ी रही।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिसकर्मी घटना स्थल पर नही पहुँचे।
वही दूसरी तरफ चांदी थाना क्षेत्र के रूप चकिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क मार्ग पर ओवरलोड बालू लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।सड़क हादसा होते ही स्थानीय लोगों मे अफरा-तफरी के माहौल कायम हो गया।जख्मी युवक को लोगों ने आनन फानन मे निजी अस्पताल में इलाज कराया।इलाज कर रहे चिकित्सकों ने युवक के गंभीर स्थिति देख पटना रेफर कर दिया।जख्मी युवक संदेश बाजार से अपना कोई कार्य कर घर लौट रहा था।जहाँ अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने रूपचकिया के समीप रौंद दिया।जख्मी बाइक सवार युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के पुरदिलगंज मटियारा गांव के निवासी बलराम यादव का बीस वर्षीय पुत्र अनिल कुमार बताया जा रहा है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन