गड़हनी (भोजपुर)। प्रखण्ड क्षेत्र के काउप पंचायत अन्तर्गत बालबाँध गाँव निवासी मनीषा देवी काउप पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी के सौजन्य से रविवार को पथार एवं पडरिया गाँव मे नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे कुल 460 महिला पुरूषों के नेत्र जाँच डॉक्टर उमेश चन्द्रा एवं डॉ नागेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया।शिविर मे आये सभी लोगों को नि:शुल्क जाँचोपरान्त दवाइयाँ दी गई।साथ ही निशुल्क चश्मे का आॅर्डर लिया गया।भावी मुखिया पति संजीत कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि शिविर मे मरीजो को मुफ्त मे दवाईयों सहित चश्मा भी दी जा रही है।सामाजिक कार्यकर्ता असीम राय उर्फ टुनटुन बाबा ने कहा कि भावी मुखिया मनीषा देवी के द्वारा समय समय पर जन सेवा की जाती रही है।समाज सेवी मनीषा देवी समाजिक कार्यों के लिये जानी जाती रही हैं।हम सबको इनपर नाज है।वहीं ग्रामीणों ने कहा कि भावी प्रत्याशी अपनी कार्य कुशलता के लिये क्षेत्र मे जानी जाती हैं।समाज की सेवा करना ही अपना सौभाग्य समझतीं हैं।नई सोंच नई विचार धाराओं के साथ समाज को लेकर आगे बढने मे ही विश्वास रखती हैं।मौके पर रंजीत कुमार शर्मा उर्फ छोटु,असीम राय उर्फ टुनटुन बाबा, मुन्ना भट्ट, युवा नेता लक्की प्रधान,रमेश कुमार, गुड्डू कुमार,आलोक कुमार,राजेश राय, सुबोध कुमार,अमन कुमार, आमोद कुमार,पुनीश कुमार,डॉ अनिल कुमार,नीरज राम,अर्जुन कुमार, नेपाली साह,निरंजन कुमार सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन