राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड के बनपुरा पोखरा परिसर में संत शिरोमणि संत रविदास की जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गई। अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिक्षक द्वारिका दास व मंच संचालन विशेश्वर बौद्ध ने किया। कार्यक्रम में संत रविदास के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के माध्यम से गौतमबुद्ध, संत कबीर, बाबा साहब अंबेडकर, सावित्रीबाई फुले के जीवन-दर्शन प्रकाश डाला गया। बसपा के प्रदेश सचिव विक्रमा बौद्ध, जितेंद्र कन्नौज, कमलेश बौद्ध, योगेंद्र राम, दशरथ बौद्ध, प्रदीप राम, मुनील राम, चंदेश्वर राम, ललिता देवी, कुणाल किशोर, विवेक राजेंद्र राम सुदामा राम, अरविंद कुमार, गौतम राम, सोनू राम, धर्मेंद्र राम, बबीता देवी, लखीचंद राम, आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा