राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। नसीरा ग्राम कचहरी की वर्तमान महिला सरपंच राम सखी देवी के निधन पर रविवार को नसीरा स्थित सामुदायिक भवन पर उप सरपंच विद्या सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। वहीं दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बोलते हुए सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा कि वह महिला शक्ति की प्रतीक थी। उनके न्यायोचित निर्णय व मधुर व्यवहार के कारण सभी लोग उनका सम्मान करते थे। इस दौरान मनोज प्रसाद ने अपने कार्य-काल में हीं महिला सरपंच के निधन पर प्रावधान के अनुसार पांच लाख रुपये सरकारी अनुदान पीड़ित परिवार को दिलाने के लिए मांझी बीडीओ से मोबाइल फोन पर आग्रह किया। इस पर बीडीओ नील कमल ने सम्बंधित कागजात कार्यालय में जमा कराने को कहा। जिसे विभागीय कार्यालय को भेजा जा सके। शोक सभा में कचहरी के सचिव अरुण प्रसाद, पूर्व सरपंच सुरेंद्र प्रसाद तूफानी, दिनेश कुमार पांडेय, अशोक शर्मा, रामबाबू राम, दीप नारायण मांझी, सत्येन्द्र प्रसाद, हेमंत पंडित, रजल देवी, सुनैना देवी, शोभा देवी, तारामती देवी, सुगंती देवी, देवंती देवी, किरण देवी आदि मौजूद थे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली