राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रखंड में अनुमंडल पत्रकार कार्यालय के उद्धाटन के दौरान मढ़ौरा पहुंचे विधायक जितेन्द्र राय ने पत्रकार के लिए विशेष घोषणा की। कहा कि मढ़ौरा में पत्रकार भवन का निर्माण होगा। इसके लिए वे पहल करेगे और इस सत्र में निर्माण को शुरु करायेगे। विधायक मढ़ौरा में अनुमंडल पत्रकार संघ के कार्यालय सह फागोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और सरकार के बीच की कड़ी है। पत्रकार का सुविधायुक्त हो समय की जरुरत है। अनुमंडल में पत्रकार के लिए वे एक सुविधायुक्त भवन निर्माण का पहल करेगे। विधायक ने पत्रकार समुह के बीच इसकी स्पष्ट घोषणा करते हुएं कहा कि वे जल्दी ही इसके निर्माण कार्य को शुरु करायेगे। इसके पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने नप मुख्य पार्षद ललन राय, बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल, सीओ रविशंकर पाण्डेय, जदयू नेता अभय सिंह मुखिया भोलू सिंह, परमात्मा राय की मौजूदगी में अनुमंडल पत्रकार संघ के कार्यालय का मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि