राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज छपरा के जक्शन पर महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए लोगों का हुजूम उमर पड़ा वही सोमवार को छपरा से गोरखपुर तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर लेडीज स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमें महिला ड्राइवर गार्ड और चेकिंग स्टाफ के साथ- साथ आरपीएफ की ही महिलाएं शामिल हुई इतना ही नहीं छपरा स्टेशन पर महिलाओं ने ही अपने हाथ में सुरक्षा से लेकर ट्रेन चालन हो या सफाई ये सब कुछ संभाल रखा था जिससे छपरा जक्शन पर महिलाओं का आदम्ब शाहस देखने को बन रही थी पेश है आपके आगे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा के जक्शन पर महिलाओं के कार्य करते हुए कुछ मनमोहक तस्वीर।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम