राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज छपरा के जक्शन पर महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए लोगों का हुजूम उमर पड़ा वही सोमवार को छपरा से गोरखपुर तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर लेडीज स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमें महिला ड्राइवर गार्ड और चेकिंग स्टाफ के साथ- साथ आरपीएफ की ही महिलाएं शामिल हुई इतना ही नहीं छपरा स्टेशन पर महिलाओं ने ही अपने हाथ में सुरक्षा से लेकर ट्रेन चालन हो या सफाई ये सब कुछ संभाल रखा था जिससे छपरा जक्शन पर महिलाओं का आदम्ब शाहस देखने को बन रही थी पेश है आपके आगे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा के जक्शन पर महिलाओं के कार्य करते हुए कुछ मनमोहक तस्वीर।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ