युवा क्रांति रोटी बैंक ने महिला सफाई कर्मचारी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया
छपरा (सारण)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा छपरा जंक्शन के सफाई कर्मचारी महिलाओं के बीच साड़ी और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षा आकृति रचना, ब्रांड अम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी, संरक्षिका दमयन्ती प्रसाद, नूतन गुप्ता द्वारा सभी माताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शैलू ने सभी माताओं से आशीर्वाद लिया और हर समय शाम को भोजन वितरण मे अहम भूमिका निभाती है। अध्यक्षा आकृति रचना ने कहा कि कोरोना काल मे ये सभी सफाई कर्मी माताओ द्वारा छपरा जंक्शन की सफाई लोगो का देखभाल करना इनकी प्राथमिकता रही। एक्ट्रेस वैष्णवी ने कहा कि असली कोरोना योद्धा यह सभी महिला कर्मचारी है जो कोरोना काल मे देश के प्रति सच्ची सेवा की। संस्थापक ई. विजय राज ने कहा हेमशा शाम को भोजन वितरण समय इस सभी कर्मचारी द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाती है। सदस्य बवाली सिंह, पिंटू, निशांत गुप्ता, रवि लड्डू,संतोष सिंह,अमित मौजूद रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम