प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन सोमवार के दिन किया गया। आयोजन से पहले कुलपति प्रो फारुक अली ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलदेवता जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए । तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उनके द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर जेपीयू के डीएसडब्ल्यू ने संस्कृत श्लोक यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रक्षन्ते तत्र देवता को उच्चारित करते हुए नारी की महिमा एवं अस्तित्व का वर्णन किया। वहीं कुलपति प्रो फारूक अली ने कहा कि पहले महिलाओं को उनके अधिकार तो दीजिए महिलाओं के अधिकार देने से उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है तथा वे अपने को गौरवान्वित महसूस करती हैं। इस अवसर पर कुलपति ने यह घोषणा की कि विश्वविद्यालय में एक चाइल्ड केयर सेंटर खोला जाएगा। बताते चलें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो फारूक अली ने छात्रा कुमारी अनीषा को सम्मानित किया। गौरतलब है कि कुमारी अनीषा को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ है । कुलपति ने उनसे अपना अनुभव साझा करने को कहा अनीषा ने अपना अनुभव साझा किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित महिला कर्मचारियों ने भी अपना अनुभव साझा किया। उक्त अवसर पर अमीषा , नैंसी , चंदा एवं बैंक मैनेजर सुष्मिता ने अपने उद्गार प्रकट किए। मंच का संचालन एनएसएस समन्वयक प्रो हरीश चंद्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक डॉ आरपी श्रीवास्तव ने किया। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन