प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने पत्र जारी कर इस आशय की जानकारी दी है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर पत्र 2018 – 20 की परीक्षा 2018 एवं प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019 – 21 परीक्षा 2019 की परीक्षा प्रपत्र 10 मार्च से 15 मार्च तक भरे जाएंगे । वही इन दोनों सेमेस्टर की परीक्षा प्रपत्र विलंब शुल्क के साथ 16 से 17 मार्च तक भरे जाएंगे। महाविद्यालय तथा विभाग के लिए विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग में बिना विलंब शुल्क के साथ 16 मार्च तक दिए जाएंगे जबकि विश्वविद्यालय द्वारा विलंब शुल्क के साथ 18 मार्च तक फॉर्म मंजूर किए जाएंगे। विदित हो कि परीक्षा शुल्क प्रथम सेमेस्टर के लिए ₹500 निर्धारित किया गया है जबकि विलंब शुल्क ₹200 लिए जाएंगे। इस आशय का पत्र जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार के द्वारा सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्षो को प्रेषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि छात्र परीक्षा प्रपत्र को जेपीयू के वेबसाइट पर ऑनलाइन भर कर उसकी प्रिंट आउट के साथ संबंधित कागजातों को महाविद्यालयो , अपने विभागों में सत्यापित करा कर जमा करेंगे। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए स्नातक अंतिम वर्ष परीक्षा के अंक पत्र , प्रवेश पत्र , पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि कागजातों की छाया प्रति विभागाध्यक्ष अथवा प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित करना आवश्यक होगा।वही स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर सत्र 2017 – 19, 2019 की परीक्षा प्रपत्र भी बिना विलंब शुल्क के साथ 10 मार्च से 15 मार्च तक एवं विलंब शुल्क के साथ 16 से 17 मार्च तक भरे जाएंगे । इस परीक्षा के लिए भी परीक्षा शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया है जबकि विलंब शुल्क ₹200 का है। उक्त सत्र के परीक्षार्थी जेपीयू के वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरकर उसका प्रिंट आउट के साथ संबंधित कागजातों को संगलन कर महाविद्यालय एवं विभागों में सत्यापित करा कर जमा करेंगे। स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर परीक्षा 2019 की परीक्षा प्रपत्र के साथ स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की अंकपत्र , प्रवेश पत्र तथा पंजीयन प्रमाण पत्र की छाया प्रति विभागाध्यक्ष अथवा प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित कराकर संलग्न करना आवश्यक होगा। परीक्षा प्रपत्र अग्रसारित करने से पहले विभागाध्यक्ष , प्राचार्य या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अपने स्तर से अस्वस्थ हो लेंगे की परीक्षा प्रपत्र की सभी प्रविष्ठियां सही भरी गई है। वहीं परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय पंजीयन संख्या अंकित करना एवं पंजीयन प्रमाण पत्र की छाया प्रति विभागाध्यक्ष प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित करना आवश्यक है। परीक्षा मंडल के निर्देशानुसार पंजीकृत छात्रों की परीक्षा प्रपत्र भड़ने की अनुमति प्रदान की गई है। बिना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र सत्यापित या अग्रसारित की जाएगी तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्राचार्ज एवं सत्यापन पदाधिकारी की होगी । उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने दी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन