- प्रभातफेरी के साथ प्रवेशोत्सव पखवाड़ा शुरू
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। 8 मार्च से 20 मार्च तक चलनेवाले विशेष नामांकन अभियान की शुरुआत सोमवार को प्रभातफेरी के साथ हुई।प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानापुर द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी में शामिल होकर बीईओ प्रतिभा कुमारी ने इसकी शुरुआत की ।उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि कोरोनो काल मे विद्यालय से ड्रॉपआउट हुए बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराना अनिवार्य है ।इस प्रवेशोत्सव पखवाड़े में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य ,विकास मित्र ,टोला सेवक एवं विद्यालय के शिक्षक अनामांकित बच्चो को विद्यालय में नामांकन कराने में महती भूमिका निभाएंगे ।इस दौरान बीआरपी रमेश कुमार सिंह , कांता राम ,महम्मद करीम ,नरेश प्रसाद ,अनिल सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।वही प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों ने प्रभातफेरी निकालकर लोगो को नामांकन कराने के लिए जागरूक किया।नामांकन जागरूकता प्रभातफेरी निकालने वाले विद्यालयों में मुख्य रूप से उच्च माध्यमिक विद्यालय-भोरहाॅ, प्राथमिक विद्यालय जीपूरा,आर्दश मध्य विद्यालय-रामपुररूद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय-बकवॉ, मध्य विद्यालय रसौली सहित सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाला गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन