राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे लाइन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई. जागरूकता अभियान के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा छपरा जंक्शन एवं ट्रेनों में यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया. इस मौके पर चाइल्ड लाइन से अमित कुमार ने कहाँ कि हमारे देश में बच्चों के प्रति अपराध बढ़ता जा रहा है ऐसे में अपराध को रोकने का हम सब का जिम्मेदारी है समाज में बदलाव लाने के लिए हम सब को चाइल्ड लाइन का वालंटियर बनाकर सक्रिय रुप से कार्य करना होगा यात्रा के दौरान अगर आप को संदेह है कि कोई बच्चा अपहरण हुआ है अथवा गुमशुदा बच्चा आथवा किसी बच्ची से छेड़छाड़ किया जा रहा है अथवा किसी बच्चे को बाल मजदूरी कराने के लिए अगर उसे बाहर कहीं ले जाया जा रहा है तो तुरंत 1098 पर नि:संकोच होकर जानकारी दें. आप की जानकारी नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा.वही महिला दिवस के अवसर पर महिलाकर्मी को साड़ी सामग्री वितरण किया गया युवा क्रांति रोटी बैंक के सभी सदस्यों उपस्थित रहे। रेलवे चाइल्ड लाइन से घनश्याम भगत अमित कुमार कविता कुमारी विकास कुमार सुषमा देवी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम