राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे लाइन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई. जागरूकता अभियान के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा छपरा जंक्शन एवं ट्रेनों में यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया. इस मौके पर चाइल्ड लाइन से अमित कुमार ने कहाँ कि हमारे देश में बच्चों के प्रति अपराध बढ़ता जा रहा है ऐसे में अपराध को रोकने का हम सब का जिम्मेदारी है समाज में बदलाव लाने के लिए हम सब को चाइल्ड लाइन का वालंटियर बनाकर सक्रिय रुप से कार्य करना होगा यात्रा के दौरान अगर आप को संदेह है कि कोई बच्चा अपहरण हुआ है अथवा गुमशुदा बच्चा आथवा किसी बच्ची से छेड़छाड़ किया जा रहा है अथवा किसी बच्चे को बाल मजदूरी कराने के लिए अगर उसे बाहर कहीं ले जाया जा रहा है तो तुरंत 1098 पर नि:संकोच होकर जानकारी दें. आप की जानकारी नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा.वही महिला दिवस के अवसर पर महिलाकर्मी को साड़ी सामग्री वितरण किया गया युवा क्रांति रोटी बैंक के सभी सदस्यों उपस्थित रहे। रेलवे चाइल्ड लाइन से घनश्याम भगत अमित कुमार कविता कुमारी विकास कुमार सुषमा देवी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ