- 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का उम्र के सापेक्ष विद्यालय में नामांकन को ले अभिभावकों को किया गया जागरूक
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। खुशबू हो हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में के श्लोगन के साथ विभागीय निर्देशानुसार सोमवार को प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाल प्रवेशोत्सव अभियान के तहत 06-14 आयुवर्ग के बच्चों का उम्र के सापेक्ष विद्यालय में नामांकन करने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली के एचएम सच्चिदानंद शर्मा ,प्राथमिक विद्यालय कन्हौली मठिया के एचएम धनंजय पांडेय आदि ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विशेष नामंकन अभियान का आयोजन किया गया है। जहाँ विद्यालयों के एचएम, शिक्षक,शिक्षा समिति के अध्यक्ष,सचिव एवं समाजिक कार्यकर्ताओं तथा समन्यवको के सहयोग से प्रचार-प्रसार कर विशेष नामंकन अभियान का शुभारंभ किया गया। 08 से 20 मार्च तक नामांकन अभियान चलाने की बात बताई गई। इस दौरन स्कूली छात्रों द्वारा लाउडस्पीकर के साथ तख्ती पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक स्लोगनो के साथ पोषक क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर डीडीओ जलालुदीन, एचएम मनोज सिंह, मंजू कुमारी सहित सभी विद्यालयों के एचएम अपने-अपने पोषक क्षेत्र में उपस्थित रहें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन