राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। प्रतिष्ठित और बहुप्रचारित ब्रांडों की आड़ में नकली माल बेचने वालों दुकानों पर एक कंपनी प्रबंधन ने सारण पुलिस के सहयोग से छपरा शहर के हृदयस्थली हथुआ मार्केट के कई दुकानों में छापेमारी कर सैकड़ो की संख्या में जाली माल पकड़ा। मालुम हो कि मार्केट में नई दिल्ली स्थित ख्याति प्राप्त जीन्स निर्माता कंपनी स्पारकी जीन्स के नकली माल की छपरा में हो धरल्ले से हो रही बिक्री की खबर मिलने के बाद कम्पनी के ऑल इंडिया सेल्स हेड परमिंदर सिंह को कम्पनी प्रबंधन ने छपरा भेज कम्पनी के नकली उत्पादन बेच रहे दुकानों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ने की जिम्मेवारी सौंपी। वहीं छपरा पहुंचे परमिंदर सिंह ने सारण एसपी संतोष कुमार से मुलाकात कर कार्रवाई में सहयोग माँगा जिसके बाद एसपी सारण के निर्देश पर नगर थाना पुलिस के सहयोग से हथुआ मार्केट में छापेमारी की गई जहाँ कई दुकानों में कम्पनी के लोगों लगे सैकड़ों की संख्या में नकली जीन्स पकड़े गए। परमिंदर सिंह ने बताया कि स्पारकी जीन्स कम्पनी प्रबंधन को कम्पनी के उत्पादों के नकली माल के बेचे जाने की सूचना मिलने पर उन्हें यहां भेजा गया है जिसके बाद उन्होंने यहाँ कई दुकानों की जाँच की गई है। जिसमे नकली उत्पाद पकड़े गए हैं। जिन दुकानों से नकली ब्रांडेड जीन्स पकड़े गए हैं उनपर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है ताकि आगे ग्राहकों को नकली सामान बेचने वालों पर नकेल कसा जा सके। हालांकि टीम की छापेमारी से नकली सामान बेचने वालों में बेचैनी देखी गई।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन