राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सारण जिले के बहुचर्चित एमएलसी निकाय पद के प्रत्याशी सुधांशू रंजन ने अमनौर प्रखण्ड के कोरेया गांव पहुंच वहां के ग्रामीण महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर वहां के माताओं का पांव पखार कर उनका आशीर्वाद लेने के साथ ही उन सभी महिलाओं को अंगवस्त्र से सम्मानित कर कहा की आज आप सभी का दिन है। अपने क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए आज के दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। सुधांशु रंजन ने सभा में उपस्थित उन सभी महिलाओं को शायरी भी पढ़ कर सुनाई जिससे सभी महिलाएं उनकी शायरी पर तालिया बजाने को मजबूर हो गई। उन्होंने कहा की, नारी मां है, बहन है, बेटी है सभी रूपों में उनमें ममता झलकती है। लेकिन जरूरत पड़ने पर यही नारी, काली, चंडी और दुर्गा भी बन जाती है। नारी मां होती, बेटी होती है, बहन होती है। तो कभी पत्नी बनकर जीवन संवार देती है। जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है नारी। वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान पा कर अमनौर गांव की प्रशन्न सभी महिलाएं उनके जीत की अग्रीम बधाई दी तथा कहा की आप जैसे नेता अपने क्षेत्र में अभी तक नहीं आया था जो महिलाओं को इस प्रकार सम्मान दे सका।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ