मशरक पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के विरुद्ध चलाया अभियान, सीमावर्ती इलाके रहे सील
- पुलिस ने अब तक एक लाख साठ हजार रूपये तक का काटा चालान
मशरक समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण दूसरे लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार सख्ती से पुरे मशरक थाना क्षेत्र में कड़ाई से पालन हो रहा है।सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा थाना क्षेत्र में पूरी तरह मुश्तैदी से सख्ती बरतते दिखें। थाना क्षेत्र के सभी अस्थाई बैरिकेडिग पर सुबह से ही सघन वाहन चेकिंग के वजह से बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। वहीं थाना क्षेत्र में सिवान बोर्डर पर बने थाना कैंप ने सीमा को पूरी तरह सील कर रखा है। विभिन्न चौक-चौराहों एवं सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती रही। मुख्य चौराहों पर वाहन चेकिग किए जाने से भी सड़कों पर इक्का-दुक्का बाइक ही नजर आई।आवश्यक सेवा के वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। थाना क्षेत्र के मशरक-तरैया चौक, महाबीर चौक, रामजानकी मंदिर के पास , डाकबंगला चौक, आदि स्थानों पर अस्थाई बैरिकेडिग कर वाहनों की चेकिग की गई। जिसमें मोटर एक्ट अधिनियम और लाॅक डाउन उल्लंघन के तहत बाइक सवारों से जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि सारण पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अब तक पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान करीब एक लाख साठ हजार रूपये जुर्माना के रूप वसूल चुकी है।गौरतलब हो कि पहला लाॅकडाउन 24 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक प्रभावी था। यानी 21 दिनो तक। और अब प्रधानमंत्री ने देशहित को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल से तीन मई तक यानी 19 दिनो तक के लिए दूसरे लाॅकडाउन का ऐलान किया गया है। जिसमें सभी देशवासियों को एक जुट होकर इसमे सहयोग करना है। और कोरोना वायरस के प्रकोप से बचना है। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि लाॅक डाउन को पूरी मुस्तैदी से लागू कराया जा रहा है। उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि आप सभी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले ज्यादा जरूरत हो तो ही घरों से बाहर निकलें।कोरोना को हराने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाना ही एकमात्र उपाय है। वहीं उन्होंने बिना काम के मोटरसाइकिल व पैदल मटरगश्ती करने वाले को चेतावनी दी कि घरों से बाहर निकलने पर बाहर आपकों पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए खड़ी है इसलिए आप सुरक्षित अपने घरों में ही रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा