पीएचसी मशरक का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण, घर-घर स्वास्थ्य स्क्रीनिग का लिया जायजा
छपरा(सारण)। मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण के लिए रविवार को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झां पहुंचे। जिससेे पीएचसी केन्द्र पर पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।औचक निरीक्षण के दौरान डीपीएम अरविंद कुमार, मशरक पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, डॉ एस के विधार्थी, डॉ आशीफ इकबाल, डॉ मनोरंजन सिंह उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने पीएचसी परिसर का घूम घूम कर जायजा लिया। वही उन्होंने बताया कि वे मशरक प्रखंड में चल रहे घर घर स्वास्थ्य स्क्रीनिग के प्रगति के बारे में जायजा लिया। उन्होंने परिसर में ही स्वास्थ्य स्क्रीनिग में लगें 24 सुपरवाइजरों की एक बैठक आयोजित की। जिसमें उन्हें बताया कि हर परिस्थिति में सभी घरों में रहने वाले का स्वास्थ्य डाटा पता करना है और जो भी संदिग्ध पाये जातें हैं, उनकी पीएचसी स्तर पर जानकारी देना है। वही परिवार में जितने भी व्यक्ति हैं उन्हीं का स्वास्थ्य परीक्षण डाटा लेना है जो घर से बाहर या मृत हो चुके है उनका नहीं। मशरक पीएचसी में डिलेवरी की घटती संख्या पर चिकित्सकों के साथ गहन अध्ययन किया और प्रखंड में खुले अवैध नर्सिंग होम पर लगाम लगाने की बात कही। मीडिया द्वारा ओपीडी सेवा चालू करने के जबाब में उन्होंने कहा कि अभी सरकार के तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा