कोरोना संकट में जरूरत मंद लोगों को मदद के लिए बढ़ाएं हाथ: चुन्नू बाबू
मसरक (सारण)। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप और सरकार द्वारा लॉकडाउन की वजह से कामगार लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।मशरक प्रखंड के सोनौली महादलित बस्ती में अलग-अलग जगहों पर गरीब-असहाय के बीच राहत सामग्री वितरित की गई।मशरक प्रखंड राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुनू बाबू ने सोनौली महादलित बस्ती के हर गली मोहल्ले में पहुंचकर लोगों के बीच सूखा खाद्य सामग्री वितरण किया। प्रखंड अध्यक्ष चुन्नू बाबू ने अपने समर्थकों, शुभचिंतको व कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी गरीब व असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित कर रहे है। वे लगातार यह अभियान पंचायत के सोनौली डीह पर,तुरहा टोली,हरिजन बस्ती,पटेढा़ मोहल्ला,बलुआ अंसारी टोला में घर-घर तक राशन पहुंचाने का काम चल रहा है। पैकेट में आटा, चावल, आलू, प्याज, तेल ,चूड़ा, नमक, मास्क, ग्लब्स, साबुन, सेनेटाइजर व अन्य जरूरी सामग्री शामिल है। इस मौके पर मशरक राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुनू बाबू ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हम वैसे गरीब परिवारों के लिए खाने की व्यवस्था कर रहे हैं जो असहाय हालत में है। हम सभी को इस समय ध्यान देना चाहिए कि इस संकट की क्षण में सामाजिक लोगों को आगे हाथ बढ़ाने की जरुरत है। सरकार द्वारा लॉकडाउन का लिया गया निर्णय से लोगों के बचाव को लेकर किया गया। कोरोना वायरस की फैलने की वजह से पूरा विश्व संकट में आ गया। हमलोग घर में ही सेफ है। इसको लेकर लोगों को जागरूक होना होगा। बेवजह घर से बाहर न निकले। लोग इसे गम्भीरतापूर्वक लेकर इस वायरस से लड़ने में सरकार की मदद करें। इस अवसर पर लखन साह , विकास जी, इरशाद खान, राजेश्वर राय, विरेन्द्र राय, शैलेन्द्र राय, अदनान खान, उपेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा