मशरक में कुआं में डुबने से वृद्ध महिला की मौत, मचा कोहराम
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरसन मेला स्थित कुआं में गिरने से म डुबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से मृत महिला को बाहर निकाला गया। मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र के फरदहिया गांव के विश्वनाथ पंडित के 62 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी बताई जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक महिला विक्षिप्त अवस्था में गांव में घुमती रहतीं थी और घूमते हुए हुए कुएं के पास चली गई। इसी बीच वह कुआं में गिर गयी और पानी में भीतर चली गई। लोग आते तब तक डुुबने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों के सूचना पर थाना गश्ती दल में जमादार श्याम बिहारी पांडेय ने थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को सूचना देते हुए ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोखरा से निकालकर यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा