सोनपुर: पीपा पुल से टकरा कर डुबा नाव, 22 तैरकर निकले, चार की मौत, शव निकालने में जुटी एनडीआरएफ, तीन शव बरामद
- मृत के आश्रितों को जल्द ही प्रकिया पूरी कर चार लाख का अनुग्रह राशि दिया जाए:-डाॅ• रामानुज प्रसाद
सोनपुर(सारण)। सोनपुर अंचल के अंतर्गत सबलपुर दियारा से वैशाली जिले के तेरसिया जाने के क्रम में गायघाट पुुल के पाया संख्या- 44 के सामने नाव पीपा पुल से टकराकर गंगा नदी में समा जाने कारण नाव नदी में डुब गया। नाव करीब 26 लोग सवार थे। जिसमें 22 लोग पीपा पुल के सहारे पानी से बाहर निकले। चार लोगों की डुुबने से मौत होनेे की खबर आ रही है। एनडीआरएफ की टीम तीन शव को बरामद कर लिया है। अभी राहत बचाव कार्य चल रहा है। जानकारी के अनुसार एक महिला का मृत शरीर तुरंत बरामद कर लिया गया था, जो वर्तमान में तेरसिया रहती थी। एनडीआरएफ के मदद से रविवार को जितेंद्र राय तेरसिया निवासी का मृत शरीर बरामद किया गया तथा दो लोगों के शव खोज में एनडीआरएफ के जवान लगे हुए हैं। जितेन्द्र राय के शव बरामद के उपरांत घटना स्थल पर राजद विधायक डाॅ. रामानुज प्रसाद के साथ एसडीओ शंभूशरण पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतनु दत्ता, सीओ रामांकात महतो तथा सबलपुर पछियारी पंचायत के मुखिया विकास राय मौजूद थे। घटना स्थल पर ही विधायक ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर जल्द ही प्रकिया पूरी कर मृत के आश्रितों को अनुग्रह राशि चार लाख का चेक देने के लिए कहा गया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा