सोनपुर: पीपा पुल से टकरा कर डुबा नाव, 22 तैरकर निकले, चार की मौत, शव निकालने में जुटी एनडीआरएफ, तीन शव बरामद
- मृत के आश्रितों को जल्द ही प्रकिया पूरी कर चार लाख का अनुग्रह राशि दिया जाए:-डाॅ• रामानुज प्रसाद
सोनपुर(सारण)। सोनपुर अंचल के अंतर्गत सबलपुर दियारा से वैशाली जिले के तेरसिया जाने के क्रम में गायघाट पुुल के पाया संख्या- 44 के सामने नाव पीपा पुल से टकराकर गंगा नदी में समा जाने कारण नाव नदी में डुब गया। नाव करीब 26 लोग सवार थे। जिसमें 22 लोग पीपा पुल के सहारे पानी से बाहर निकले। चार लोगों की डुुबने से मौत होनेे की खबर आ रही है। एनडीआरएफ की टीम तीन शव को बरामद कर लिया है। अभी राहत बचाव कार्य चल रहा है। जानकारी के अनुसार एक महिला का मृत शरीर तुरंत बरामद कर लिया गया था, जो वर्तमान में तेरसिया रहती थी। एनडीआरएफ के मदद से रविवार को जितेंद्र राय तेरसिया निवासी का मृत शरीर बरामद किया गया तथा दो लोगों के शव खोज में एनडीआरएफ के जवान लगे हुए हैं। जितेन्द्र राय के शव बरामद के उपरांत घटना स्थल पर राजद विधायक डाॅ. रामानुज प्रसाद के साथ एसडीओ शंभूशरण पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतनु दत्ता, सीओ रामांकात महतो तथा सबलपुर पछियारी पंचायत के मुखिया विकास राय मौजूद थे। घटना स्थल पर ही विधायक ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर जल्द ही प्रकिया पूरी कर मृत के आश्रितों को अनुग्रह राशि चार लाख का चेक देने के लिए कहा गया ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी