मांझी में अग्नि पिड़ितों से मिले गोड़ आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष, विधायक को घटना से अवगत कराया
मांंझी(सारण)। प्रखण्ड के घोरहट पंचायत के गैरतपुर महादलित बस्ती में एक सप्ताह पहले हुए भीषण अग्नि कांड में पिड़ितों के परिजनों से रविवार को अखिल भारतीय गोड़ आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष मिले। इस अग्नि कांड में एक दर्जन परिवारों का घर जल कर राख हो गया था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।अखिल भारतीय गोंड़ आदिवासी सघ के जिलाध्यक्ष वीरप्रकाश साह गोंड़ एवं महासचिव बिनोद साह गोंड़ ने घटनास्थल का दौरा किया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने सारे घटनाक्रम से मांंझी विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर दुबे को अवगत कराया तथा परिजनों से बात कराई। परिजनों ने विधायक को बताया कि मांंझी सीओ ने तीन लाभुक को महज छह-छह हजार रुपया अभी तक मुहैया कराया है।जबकि एक दर्जनों लोगों का घर जल कर खाक हो गया है। विधायक ने कहा कि लॉक डाउन के बाद मैं स्वयं घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मिलूंगा। छोटे कर्मचारी से लेकर जिले के बड़े अधिकारियों तक किसी को भी योजना में लूट खसोट करने नहीं दिया जाएगा।मौके पर चंदेश्वर साह उर्फ संत जी, तपेस्वर साह अखिलेश कुमार सहित अन्य संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी