पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड में विभिन्न विद्यालयों में सरकार द्वारा विशेष प्रवेशोत्सव अभियान के अवसर कार्यक्रम आयोजित किए गए।वही प्रखंड संसाधन केंद्र मशरक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा ने प्रभातफेरी को झंडी दिखा कर स्वयं शामिल हुए। प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह ,संजय कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, तारकेश्वर महतो, विजय कृष्ण त्रिपाठी, धीरेन्द्र कुमार ,समन्वयक संजय कुमार, मुकुल कुमार सिंह , अरविंद सिंह चौहान सहित अन्य शिक्षकों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ डाकबंगला चौक, थाना चौक यदु मोड् होते हुए स्टेशन रोड तक प्रभात फेरी करा कर नामांकन अभियान को सफल बनाने की अपील की। आयोजित सभा कि अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी और संचालन उच्च विद्यालय मशरक के शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया। अतिथियों ने महिला दिवस के अवसर पर सभी छात्राओं और महिलाओं को शुभकामनाएं दी और और प्रवेश उत्सव के अवसर पर नामांकन अभियान को सफल बनाने की अपील की। 20 मार्च तक प्रखंड में कोई भी अनामांकित बच्चा नहीं छूटेगा।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ