बेगूसराय। जिले के सीपीएम पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषिनी अली ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि भाजपा वालों ने अपने कानून में लव-जिहाद का जिक्र नहीं किया है। अली ने कहा कि लव-जिहाद नाम की कोई चीज नहीं होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म-परिवर्तन और अंतर-धार्मिक विवाह को अपराध बनाने के लिए कानून बना रही है, जो कि संविधान के खिलाफ है। हमारा संविधान कहता है कि बालिग लड़का-लड़का किसी के साथ भी शादी कर सकते हैं। सीपीएम नेता ने कहा कि भाजपा जनता के बीच ध्रुवीकरण करने के लिए इस तरह के कानून को ला रही है। उन्होंने कहा कि आज देखा जाता है कि हिंदू में भी दूसरी जाति में शादी करने पर हत्या कर दी जाती है। इसे लेकर भाजपा शासित राज्यों में कोई कार्रवाई नहीं होती है। लोकसभा में इस तरह के अपराध के लिए कानून बनाने का मसौदा अटका हुआ है, जिसे केंद्र ने फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को हराया जाएगा। इसके लिए वामपंथियों ने पूरी तैयारी की है। सुभाषिनी अली ने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं। कृषि कानून किसान विरोधी ही नहीं बल्कि जनविरोधी हैं। इसके अलावा उन्होंने महंगाई, गरीबी, सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आंगनबाड़ी सेविका बहाली में विभागीय नियमों की अनदेखी कर दिया गया चयन पत्र