प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला शिक्षा पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के जागरूकता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से थाना चौक होते हुए राजेंद्र स्टेडियम छपरा तक के लिए एक रैली निकाली गई । जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालय के बच्चे और भारत स्काउट गाइड के स्वयं सेवक मौजूद थे। रैली का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर डीडीसी अमित कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन गिरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से किया। इस रैली में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया तथा शिक्षा विभाग द्वारा अनुशंसित विभिन्न स्लोगनो का प्रयोग किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने समापन के अवसर पर कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2019 के जो भी सिलेबस है उसको लघु रूप में 3 महीने के अंदर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा वर्तमान सत्र को भी नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें सभी को इस कार्यक्रम की जानकारी दी जा सके । जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन गिरी ने बताया की सभी विद्यालयों के शिक्षा समिति की बैठक और अन्य बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर भारी संख्या में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका भी मौजूद रहे । कार्यक्रम की निगरानी के लिए जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड सारण आलोक रंजन को अधिकृत किया गया था । रैली को के सफल संचालन में स्काउट गाइड की भूमिका महत्वपूर्ण रही। जिसमें अपना अहम योगदान का शिक्षक अमन राज राज्य पुरस्कार स्काउट विकास गाइड कैप्टन रितिका कुमारी का रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा