- अनियंत्रित पिकअप ने तीनों को रौंदा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के चांद चक के समीप बुधवार सुबह एक अनियंत्रित पिकअप में शौच जा रही दो महिलाओं और समेत एक अन्य व्यक्ति को ठोकर मार दिया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी सास एवं एक अन्य घायल का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद चक गिरी टोला के संतोष गिरी की 28 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी अपने सास के फुलझड़ी कुमार के साथ शौच करने जा रही थी तथा पास ही में दुकानदार जगदीश गिरी अपने दुकान के सामने झाड़ू लगा रहे थे। तभी छपरा की ओर से आ रही तेज गति से अनियंत्रित पिकअप ने तीनों को रौंद दिया जिसमें पूजा की मौत हो गई।जबकि घायल फुलझड़ी कुंवर का इलाज छपरा सदर अस्पताल और जगदीश गिरी का इलाज मकेर में चल रहा है। घटना के बाद चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर अमन और सीईओ सुशील कुमार सिंह और भेल्डी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 हजार रुपए नगद प्रदान किया व अन्य सरकारी सहायता देने की आश्वासन दी। मुखिया रमेश कुमार यादव ने कबीर अत्यंत गोष्टी से 3 हजार रुपये प्रदान किया
कैसे होगा युवराज का परवरिश
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए हैं।पति सन्तोष गिरी कोलकाता में काम करता था।घटना की सूचना मिलने के बाद वह घर के लिए रवाना हो गया। मृतिका के ढाई साल की पुत्री अणु कुमारी और 1 साल के पुत्र युवराज कुमार परिजनों को रोता देख रोने लग रहा था। अब परिजनों की चिंता है कि मां के मौत के बाद और युवराज का लालन-पालन,परवरिश कौन करेगा। बहन तो खुद ढाई साल की है।नन्हे मासूम बच्चों को देख हर किसी की आँखे नम हो जा रही थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा