- विद्यार्थियों ने विभिन्न गाँवो में निकाली जागरूकता रैली
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। मध्य विद्यालय चैनपुर-भैसवारा में रानी कुमारी, अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रदीप कुमार, मनोज आदि का नामंकन समग्र शिक्षा डीपीओ राजन कुमार ने अपने हाथों कर अभियान का शुभारंभ किया।शिक्षा विभाग ने अनामांकित एवं छीजित बच्चों के लिए एक व्यापक योजना बनायी है जिसके तहत 8 मार्च से 20 मार्च तक विशेष नामांकन अभियान चलाया गया है। इसके अंतर्गत 08 मार्च को सभी विद्यालयों ने अपने -अपने पोषक में नारों के साथ डंका बजाते हुए चैनपुर ,मटख़ौआ एवं भैसवारा का भ्रमण किया।लोगों ने बच्चों के इन प्रयासों की भूरि -भूरि प्रशंसा की ।किसी कारण से स्कूल से बाहर हो गए उनका नामांकन ,जिन बच्चों ने तीन वर्ष की उम्र पूरी कर ली है उनका नामंकन आंगनबाड़ी में और जिन्होंने छ वर्ष की उम्र पूरी कर ली है उनका नामांकन समीप के प्राथमिक अथवा मध्य विद्यालय में कराने के आदेश के तहत मध्य विद्यालय चैनपुर- भैसवारा में पहले दिन 87 बच्चों ने नामांकन कराया ।इसके साथ ही उम्र सापेक्ष बहुत सारे बच्चों का नामांकन विभिन्न कक्षाओं में भी कराया गया ।नामांकन हेतु तीन काउंटर बने थे जिसमें पहला वर्ग 01से 05 दूसरा वर्ग 06से 08 एवं तीसरा काउंटर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वर्ग 06 एवं 09 की बालिकाओं के लिए बनाया गया था ।सभी बच्चों को नामांकन के बाद कोई न कोई उपहार दिया गया और फूलमाला पहनाकर उनका विद्यालय में प्रथम प्रवेश का जश्न मनाया गया।छोटे-छोटे बच्चों का विद्यालय के प्रति आकर्षण जगाने के लिए दो -दो बड़े डंके रखे गए थे जिन्हें बजवाया गया जिससे उनमें विद्यालय के प्रति एक कौतूहल का वातावरण बनते दिखा ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक, जिला शिक्षा कार्यालय के साकेश जी,सीआरसीसी रंजन कुमार सिंह, मुखिया अनिता देवी, वीवीएस के अध्यक्ष, सचिव,के साथ पोषक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी