संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार से ही माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इस अवसर पर कन्हौली संग्राम स्थित मंशापूर्ण बुढ़िया माई के प्रांगण में स्थानीय लोगो के सहयोग से 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दशक पूर्व से ही प्रति वर्ष महाशिवरात्रि से एक दिन पहले मंदिर प्रांगण में जन सहयोग से अष्टयाम का आयोजन किया जाता रहा है।अष्टयाम के पूर्व विशाल जलभरी एवं जुलूस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो कुंवारी कन्याओं ने पैगम्बरपुर ठाकुरबाड़ी से जलभरी की।जिसके बाद पैगम्बरपुर, नारायण टोला,चेतन छपरा आदि गांवों का भ्रमण करते हुए जुलूस मंशापूर्ण बुढ़िया माई मंदिर परिसर पहुँचा।इस बीच अलग-अलग परिधान में शामिल श्रद्धालु भक्तगण, हाथी-घोड़े के साथ ढोल-नगाड़े एवं भोलेनाथ,प्रभु श्रीराम,माता जानकी एवं अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप में निकाली गई झांकी आकर्षण के केंद्र रहे।वही जय श्री राम और जय शिव के नारे से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र गुंजयमान रहा।कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद जी महाराज के नेतृत्व में किया गया।जबकि जलभरी से लेकर पूजन-हवन तक का कार्य वाराणसी से पधारे आचार्यो की देख रेख में चल रही है।
महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में हो रही है, सजावट
महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को भक्तो द्वारा भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण को लेकर शिवालयों का रंग-रोदन कर भब्य और आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।वही लगभग सभी शिवालयों के आसपास साफ-सफाई की भी माकूल व्यवस्था की जा रही है।इधर बुधवार को प्रदोष होने को लेकर दर्जनों भक्तों ने अपने घर पर पार्थिईश्वर (गीली मिट्टी से ) महादेव को स्थापित कर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की।वही बाजारों में भी चहल-पहल आम दिनों के मुकाबले बढ़ गई है।पर्व के दौरान उपवास रहने वाले लोगो ने फलों की दुकान पर पहुँच सेब,केला,बैर,कोण(अलुआ),रामदाना आदि की खूब खरीददारी की गई।जिससे फल विक्रेता भी काफी उत्साहित दिखे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण